इतालवी वाहन निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी सबसे शानदार ट्रैक केंद्रित कार हूरकोन परफार्मेंट को भारत में लॉन्च करने की की घोषणा कर दी है। पहली बार यह कार जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित की गई थी और अब एक महीने के बाद इस कार को भारत में लॉन्च करने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस कार को 7अप्रैल को लांच की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि लेम्बोर्गिनी हूरकोन ने 6: 52.01 के समय के साथ इनफेमस नूरबर्गिंग में उत्पादन कारों के लिए वर्तमान लैप रिकार्ड भी बनाया है। इस कार ने पॉर्श 918 के स्पाइडर को 5 सेकेंड पीछे छोड़ कर पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा लेम्बोर्गिनी हूरकोन परफार्मेंट के इंजन की बात की जाए तो इसमें 631bhp इंजन हैं। कार के बोनकर्स सक्रिय एयरो पैकेज जैसे तीन प्रमुख बदलावों के लिए धन्यवाद योग्य है। आपको बता दे कि इतवाली कम्पनी की भारत में यह दूसरी लॉन्चिंग होगी। इस की कीमत दिल्ली के शोरूम में 3 करोड़ रुपए तक रखी जा सकती है। ये कार पानी और पहाड़ पर भी जमकर दौड़ेगी, जाने कैसे सुप्रीम कोर्ट से वाहन विक्रेताओं कंपनी ने बीएस 3 वाहन बेचने की गुहार