स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी ने भारत में अपनी हुराकेन परफॉर्मेंट को भारत में लांच कर दिया। बता दे कि कंपनी ने जेनेवा मोटर शो के दौरान लैंबॉर्गिनी हुराकेन परफॉर्मेंट से पर्दा उठाया था। लैम्बॉर्गिनी ने हुराकेन परफॉर्मेंट की कीमत 3.97 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। आइए जाने इसके शानदार फीचर- खूबियां- 1.हुराकेन परफॉर्मेंट में 5.2 लीटर का V10 इंजन लगा है, 2.इंजन से 640PS की पॉवर और 600Nm का टॉर्क देता है, 3.इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है, 4.जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है, 5.यह अब तक की सबसे पावरफुल कार है, 6.हुराकेन परफॉर्मेंट को 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने के लिए केवल 2.9 सेकंड का समय लगता है, 7.और 0 से 200 की रफ्तार पकड़ने के लिए इसे 8.9 सेकंड का वक्त लगता है, 8.इसे 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में ब्रेक लगाए तो यह 31 मीटर के दायरे में रूक जाती हैं, 9.इसे हाइब्रिड एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर फ्रेम पर तैयार किया गया है, 10.कम वज़न वाले मजबूत एल्यूमिनियम पैनल का उपयोग किया है, 11.इस कार का वजन 40 किलोग्राम तक कम हुआ है। इसुजु अपनी नई एसयूवी MU-X को अगले महीने करेगी लांच आकाश गौड़ा होगें FIA-F4 जापानी चैम्पियनशिप में भाग लेने वाला पहले भारतीय रोजआना बढ़ सकती हैं पेट्रोल और डीजल कीमत