लैंबोर्गिनी ने लांच की एवेंटाडोर एस रोडस्टर

इतालवी सुपरकार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने एक नई कार लांच की है। इसका नाम एवेंटाडोर एस रोडस्टर रखा गया है। इसकी कीमत 5.79 करोड़ रुपए है। कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग शुरु कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसे फरवरी 2018 तक उपलब्ध कराया जा सकता है।

एवेंटाडोर एस रोडस्टर के इंजन की बात करें तो इसमें 6.5 लीटर का वी12 इंजन है, जो कि 740 पीएस की पावर और 690 एनएम का टॉर्क जेनेरट करता है। कार की टॉप स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा है। लैंबोर्गिनी की यह नई मॉडल महज 3 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।

डिजाइनिंग पर गौर करें तो इसे मौजूदा एवेंटाडोर की ही तरह रखा गया है। इसे थोड़ा सा अलह बनाने के लिए कार की छत को खोलने व बंद करने का विकल्प दिया गया है। एवेंटाडोर एस रोडस्टर में चार ड्राइविंग मोड- स्ट्राडा, कोर्सा, स्पोर्ट और ईको दिए गए है। एडवांस फीचर्स से लैस इस कार में फोर व्हील स्टेयरिंग दिए गए है, जो रफ्तार कम हो या ज्यादा दोनों में अच्छी तरह से काम करता है।

ये 7 कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी

शुरु हो गया मारुति सुजुकी ऑटोप्रिक्स 2017, प्रथम चरण संपन्न

बीएमडब्ल्यू ने की सबसे बड़ी एसयूवी एक्स 7 का खुलासा

हीरो मोटर: हीरो एक्सट्रीम 200 एस जल्द लांच होगी

15 साल से पुराने वाहनों पर लग सकता है बैन

 

Related News