भारत में आ रही है Lambretta स्कूटर, जानिए किस वजह से ग्राहकों को आएगी पसंद ?

इटली की मशहूर स्कूटर निर्माता कम्पनी लम्ब्रेटा (Lambretta) जल्द भारत में अपने दो नए मॉडल्स को लाएगी. नए स्कूटर्स को कम्पनी भारत में 2020 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान ला सकती है. साथ ही खबर है कि इस दौरान ही उन्हें दुनिया के समक्ष भी पेश कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मॉडल्स के अलावा एक इलैक्ट्रिक स्कूटर भी पेश हो सकता है. 

टॉप वेरिएंट का नाम होगा Super Lambretta

सुपर लम्ब्रेटा कम्पनी द्वारा तैयार किया गया सबसे महंगा व बेहतरीन वेरिएंट बताया जा रहा है. यह इसका टॉप वेरिएंट है. खबर है कि भारत में उपलब्ध करने के लिए नोएडा की कम्पनी Lohia Auto और दिल्ली की कम्पनी Bird Group को लम्ब्रेटा ने अपना पार्टनर भी बनाया है. जबकि कम्पनी मुम्बई में जगह ढूंढ रही है जहां असेंबली प्लांट लगाकर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इन स्कूटर्स को कंपनी तैयार कर सके. 

मेड-इंन-इंडिया होंगे स्कूटर्स

अगर असिआ होता है तो फिर स्कूटर मेड-इंन-इंडिया होंगे. लम्ब्रेटा स्कूटर्स को भारत में ही तैयार किया जाएगा ताकि इनकी कीमत को बाजार में मौजूद अन्य स्कूटर्स से सस्ता किया जा सके. वहीं लम्ब्रेटा भारत में शुरू होने वाले प्लान्स को लेकर भी काफी गंभीर नजर आ रही है और वह चाहती है कि पहले की तरह ही भारत में यह स्कूटर्स तेजी के साथ पसंद किए जाएं. बताया जा रहा है कि इन नए आगामी स्कूटर्स में रेट्रो लुक देखने को मिलेगा. 

 

Hero XPulse 200 और 200T की लॉन्च डेट आई सामने, ये होगी स्पेसिफिकेशन

Ducati Scrambler 2019 बाइक हुई लॉन्च, ये है कीमत

Hero Karizma HX200R होगी कई शानदार फीचर से लैस, जल्द लॉन्च की है संभावना

ये 'गली बॉय' रैपर बना फेमस ऑटोमोबाइल कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर

Related News