अगर हमारी कुंडली में शनि गलत स्थान पर हो तो इसे हमें जीवन में बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है. लाख प्रयासों के बाद भी जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती है और हमेशा कोई ना कोई परेशानी लगी ही रहती है. हमारे ज्योतिषशास्त्र में शनि को शुभ स्थिति में लाने के लिए कुछ उपाय बताये गए है. आज हम आपको ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनको करने से शनि शुभ फल देने लगता है. 1-शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करने के बाद नीले रंग के कपडे पहन कर किसी ऐसे मंदिर में जाये जहा पर पीपल का पेड़ लगा हो. 2-अब पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर शनिदेव का ध्यान करे,और उनसे अपने जीवन की समस्याओ को दूर करने के लिए प्रार्थना करे. 3-अब पीपल के पेड़ के नीचे शनिदेव के नाम से चौमुखा दीपक जलाये,दीपक को जलाने के लिए सरसो के तेल का प्रयोग करे. 4-दीपक जलाने के बाद इस दीपक को अपने दोनों हाथो में लेकर शनिदेव की सात परिक्र्मा करे, इस उपाय को करने से आपके जीवन से शनि का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जायेगा, और शनि शुभ फल देने लगेगा, धन की प्राप्ति के लिए शिव पूजा में करे अलसी के फूलो का प्रयोग इन चीजों को करने से आ सकती है घर में दरिद्रता इन तरीको से करे शमी के पत्तो से शिवजी की पूजा