भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार के खिलाफ हो रही है साजिश

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए भूमिअधिग्रहण बिल को लेकर विपक्ष द्वारा हंगामा मचाया जा रहा है। इस बिल को लेकर विपक्ष अपना विरोध तेज करता नज़र आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसे राजग सरकार के विरूद्ध की जाने वाली साजिश कहा है। 
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि गडकरी ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि कोई इन पांच संशोधन में किसी तथ्य को किसान विरोधी साबित नहीं कर सकता। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लोगों के दिमाग में एक खांका फिट किया जा रहा है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल उपयोगी नहीं है। 
सरकार उद्योगपतियों की समर्थक जरूर है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। सरकार किसान विरोधी कतई नहीं है। यह एक प्रकार की राजनीतिक साजिश है जो कि लगातार चलती जा रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया खासकर अंग्रेजी मीडिया इस बात को हाईलाईट करने में लगा है।

Related News