भूमाफिया के हौसले बुलंद, लाखों रुपये लेने के बाद भी प्लाट देने का नाम नहीं

इंदौर/ब्यूरो। जिला कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में सैन्य अफसर की पत्नी से ठगी का मामला सामने आया है , अन्य पीड़ितों ने भी की शिकायत। इंदौर में भूमाफिया और दलालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सेना के एक अधिकारी के स्वजन को भी ठगने से नहीं चूके। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ऐसा ही एक मामला सामने आया। 

जानकारी के अनुसार लेह-लद्दाख में पदस्थ सेना के अधिकारी की पत्नी रीना यादव निवासी राऊ ने शिकायत की है कि महेंद्र ठाकुर नाम के व्यक्ति ने देवास में आठ हजार वर्गफीट का भूखंड दिलाने के लिए 15 लाख रुपये ले लिए, लेकिन अब तक भूखंड नहीं दिया। रीना यादव ने कहा कि शुरुआत में मुझे प्लाट दिखाकर कहा कि अभी फसल खड़ी है। आठ-दस दिन में फसल कट जाएगी, तब प्लाट का कब्जा दे दिया जाएगा और तीन-चार दिन में अनुबंध भी करवा दूंगा। कई दिन निकल जाने के बाद भी जब प्लाट का कब्जा नहीं दिलाया, तो मैंने पैसे वापस मांगे। पैसे वापस देने के लिए ठाकुर ने चेक भी दिए, लेकिन वह बाउंस हो गए। इस मामले में राऊ पुलिस को भी शिकायत की कि मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायत के बाद ठाकुर ने पैसे लौटाने के लिए छह महीने का समय मांगा और कहा था कि 30 जून तक सारे पैसे दे दूंगा। इस समय-सीमा को भी दो महीने होने को आ रहे हैं, लेकिन अब तक पैसे नहीं दिए हैं। मैं कई बार थाने के चक्कर लगा आई हूं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और पैसा दिलाया जाएगा। 

बद्रीबाग कालोनी निवासी अब्दुल ने शिकायत की कि दिलीप नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था में उनके पिता ने प्लाट खरीदा था, लेकिन अब तक कब्जा नहीं मिला है। नंदानगर की भावना कुशवाह ने भी प्लाट नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बिल्डर दिनेश यादव से आठ हजार रुपये महीने की किस्त पर प्लाट लिया है, लेकिन वह प्लाट नहीं दे रहा है। इस प्लाट पर अन्य लोग भी दावा कर रहे हैं।

सावधान! हाथों और पैरों में दिखते हैं दिल की बीमारी के ये संकेत

शादी के 6 साल बाद बिपाशा-करण के घर आएगा नन्हा मेहमान

फिर दर्ज हुई आमिर खान के खिलाफ शिकायत, भारतीय सेना के अपमान का लगा आरोप

Related News