भूस्खलन से अफगानिस्तान में हुई 52 की मौत

काबुल : उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के सुदूर प्रांत बदख्शां में 28 अप्रैल को एक बड़े भूस्खलन में कम से कम 52 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. भूस्खलन से यह प्रांत देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. प्रांत का ज्यादातर हिस्सा अभी भी बर्फ से ढका हुआ है और अब वहां सिर्फ हवाई मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है जिससे बचाव और राहत के काम में बाधा आ रही है.

बदख्शां अफगानिस्तान के सबसे गरीब और कम विकसित क्षेत्रों में से एक है. बसंत के मौसम में जब बर्फ पिघलने का सिलसिला शुरू होता है तो वहां अक्सर बड़े भूस्खलन देखने को मिलते हैं. पिछले साल मई महीने की शुरुआत में भी बदख्शां प्रांत में भूस्खलन से कम से कम 350 लोग मारे गए थे.

 

Related News