इस गेंदबाज के आगे खौफ खाते हैं दुनियाभर के बल्लेबाज, तमाम रिकॉर्ड किए अपने नाम

सेपारामाडू लसिथ मलिंगा जो कि एक पेशेवर श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज ही के दिन लसिथ मलिंगा का जन्म श्रीलंका के गाले में हुआ था. वे फिलहाल श्रीलंका के वर्तमान T20I कप्तान है. टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 क्रिकेट हो हर जगह उन्होंने खुद को अपनी धारदार गेंदबाजी से साबित किया है. आइए आज लसिथ के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में...

जब 4 गेंदों में चटका दिए 4 विकेट...

क्रिकेट के इतिहस में मलिंगा एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने 4 गेंदों में 4 विकेट लिए हैं. मलिंगा ने 12 साल पहले साल 2007 के विश्वकप में द. अफ्रीका के खिलाफ यह कारनमा किया था. 45वें ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर उन्होंने लगातार दो विकेट लिए थे और फिर इसके बाद उन्होंने इसी मैच में अफ्रीका के खिलाफ 47वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया था.

वनडे में 3 बार की हैट्रिक...

वनडे में भी उन्होंने बड़ा कारनामा किया है. मलिंगा ने क्रिकेट के इस सीमित फॉर्मेट में 3 बार हैट्रिक पूरी की है. वे वनडे में 3 बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है. सबसे पहले उन्होंने यह कारनाम 2007 के विश्वकप में द. अफ्रीका के खिलाफ किया था. फिर उन्होंने दूसरी हैट्रिक साल 2011 के विश्वकप में केन्या के खिलाफ ली और वहीं अंतिम एवं तीसरी वनडे हैट्रिक 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थीं. 

 

देश का नाम रोशन कर पी वी सिंधु ने पीएम मोदी को सौंप दिया गोल्ड मैडल और फिर ....

7 रन देकर बुमराह ने झटके 5 विकेट, विराट ने कहा- वे टीम के मुख्य खिलाड़ी

कैसे 'दलीप सिंह राणा' बना रेसलिंग की दुनिया का 'द ग्रेट खली', भीड़ देख आती थी शर्म

पीवी सिंधु को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई

Related News