आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे मलिंगा, यह है कारण

मुंबई : आईपीएल के 12वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुंबई की टीम को तगड़ा झटका है। दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुरुआती के छह मैच से बाहर हो गए हैं. बता दें मुंबई की टीम की तरफ से मलिंगा इंडियन टी-20 लीग के 8 सीजन खेले हैं। उन्होंने अभी तक 110 मैचों में 154 विकेट अपने नाम किए हैं। 

वर्ल्ड रिकॉर्ड: हर गेंद पर चार रन, इस बल्लेबाज़ ने मात्र 25 गेंद पर ठोंक दिया शतक

कुछ ऐसा बोले मलिंगा 

जानकारी के लिए बता दें कि मलिंगा ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, 'मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए एनओसी मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में जाना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंट के लिए वापस आना होगा। इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है। मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं।

धोनी और कोहली की टक्कर के साथ ही कल से शुरू होगा IPL का 12वां सीजन

बता दें कि पिछले सीजन में वह नहीं खेले थे। मुंबई की टीम की तरफ से मलिंगा इंडियन टी-20 लीग के 8 सीजन खेले हैं। उन्होंने अभी तक 110 मैचों में 154 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 5/13 है। इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से भी 2928 रन बनाए हैं। 

वर्ल्ड रिकॉर्ड: हर गेंद पर चार रन, इस बल्लेबाज़ ने मात्र 25 गेंद पर ठोंक दिया शतक

यहां की लड़कियों और महिलाओं को अंडरवियर में रखनी पड़ती है चम्मच

आईपीएल 2013 की स्पॉट फिक्सिंग पर धोनी ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

Related News