आज 31 मार्च यानि वित्तीय वर्ष 2016-17 का अंतिम दिवस है. कल की सुबह के साथ ही नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही कई चीजे बदल जाएगी. अब बात करें आज की, तो बता दे कि आज कई चीजो का लाभ उठाने का अंतिम मौका आपके पास है. क्योकि चीजो के दाम आज जितने कम है वे कल से नहीं रहेंगे. कल से चीजो के दाम में बढ़ोतरी हो जाएगी और यह एक नई समस्या के रूप में सामने आ जाएगी. हमारे काम के सामान से लेकर टैक्स तक की बहुत सी चीजो पर इसका असर होगा, यहाँ तक की बैंको के काम पर भी इसका बुरा असर होने वाला है. GST के पास होने के चलते भी कई चीजे नए वित्तीय वर्ष के साथ प्रभावित होने वाली है. आज बहुत सी चीजो के करने का अंतिम दिन है क्योकि कल से सभी चीजो में एक बदलाव होने जा रहा है. तो चलिए हम आपको बताते है आज किन-किन चीजों का अंतिम दिन है :- * आज के साथ ही पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट्स को बदलने का सफर भी खत्म हो जाएगा. गौरतलब है कि ये पुराने नोट्स 1 जनवरी 2017 से सिर्फ रिजर्व बैंक की शाखाओं के द्वारा ही बदले जा रहे थे. * बैंक में केवायसी फॉर्म जमा करने और अपडेट करने का भी आखिरी दिन है. * आज ही इनकम टैक्स रिटर्न दायर करने का अंतिम दिन है, इसके बाद 5000 रुपए तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है. * आज ही जियो की मुफ्त सेवा का भी आखिरी दिन है. गौरतलब है इसके बाद आपको 99 रुपए के सब्सक्रिप्शन के साथ इसकी प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी. * बीएस-III गाड़ियों की बिक्री औक पंजीकरण करवाने के लिए भी आज अंतिम दिवस है. मालूम हो कि इन गाड़ियों की बिक्री और खरीद पर कल से रोक लग जाना है. * प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे का आज आखिरी मौका है. * केवाईसी अपडेट नहीं किया तो लेन-देन और अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है. * सोना बेचकर 20 हज़ार रूपए कैश पाने का आज आखिरी दिन है, कल से ये सीमा 10 हजार रूपए प्रति दिन हो जाएगी. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए लिंक्स पर क्लिक करें :- कल से लागू होंगे कई टैक्स, जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा कल से बैंको में हो रहे है ये अहम बदलाव, जरूर पढ़े