3 जगह पर विसर्जित होंगी 'स्वर कोकिला' की अस्थियां, CM योगी भी होंगे शामिल

स्वर कोकिला और करोड़ों दिलों पर राज करने वाली महान गायिका लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं है। उनका निधन 6 फरवरी को हो गया और उनके निधन से दुनियाभर के लोग सदमे में हैं। बीते 7 फरवरी को लता दीदी के भतीजे आदिनाथ उनकी अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे और यहां पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंप दिया गया। हाल ही में मिली जानकारी के तहत अब (10 फरवरी को) को आदिनाथ का पूरा परिवार लता मंगेशकर की अस्थियों के विसर्जन के लिए नासिक पहुंच गया है।

मिली जानकारी के तहत दिवंगत गायिका का अस्थि विसर्जन नासिक के रामकुंड में किया जाएगा। चूंकि लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 अलग-अलग कलश में रखा गया था, इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि विसर्जन अलग-अलग जगहों पर हो सकता है। इसी के साथ सामने आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश को काशी में गंगा में विसर्जित किया जाएगा। वहीं इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं। हालाँकि अब तक इस बारे में मंगेशकर परिवार की ओर से कोई अपडेट सामने नहीं आया है। आप सभी को बता दें कि आज हरिद्वार में भी लता मंगेशकर की अस्थियों के एक कलश का विसर्जन किया जा चुका है।

आप सभी को हम यह भी बता दें, दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को कोरोना की पुष्टि के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। वहीं अस्पताल में 28 दिनों तक भर्ती रहने के बाद लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी की सुबह हो गया था।

लता मंगेशकर की चिता को आग देने से पहले ही लौट गया था ये मशहूर एक्टर, कहा- 'जलते हुए नहीं...'

स्मारक के विरोध में महाराष्ट्र के नेता ने दिया अजीब तर्क, कहा- 'लता मंगेशकर राजनेता नहीं, ज़िंदा थी तो मुझे...'

लता दीदी के देहांत के बाद बोले शत्रुघ्न- "वो देश की आन बान शान थीं..."

Related News