देश के जवानों के लिए आगे आई लता मंगेशकर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन 28 सितंबर को है ऐसे में उनके फेन्स के लिए ये दिन बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. और वे लता जी के जन्मदिन को धूम धाम से सेलिब्रेट करना चाहते है. लेकिन इस बार खुद लता जी अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. क्योकि वे उरी हमले में शहीद हुए अपने देश के जवानों की मौत से आहत है और इस बार उन्होंने फेन्स से निवेदन किया है कि वे देश के जवानों के लिए कुछ दान करे.

लता जी ने यह बात ट्विटर के माध्यम से कही. आपको बता दे कि 28 सितंबर को लता जी 87 साल की हो जाएँगी. लता जी ने ट्वीट करते हुए पीने फेन्स से कहा कि आप मेरे जन्मदिन पर हर साल मुझे फूल, केक और मिठाई भेजते है लेकिन इस साल आप ये चीजे ना भेजे बल्कि इसके बजाये आप देश की सीमा पर लड़ रहे जवानों के लिए कुछ पैसे दान करे. क्योकि हम उनके लिए जितना करे कम होगा.

लेकिन हमारा कर्तव्य है कि हमसे जितना हो सके हम उनके लिए कुछ करे. आपको बता दे कि लता जी खुद देश के वीर जवानों के लिए 'आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअल्टीज' में पैसे जमा करेंगी.

बिकिनी फोटोशूट में नजर आया बोल्ड अवतार

जब इस हॉट मॉडल को अजनबी शख्स ने पीछे से पकड़ कर!

Related News