लता मंगेशकर के निधन के बाद डॉक्टर्स ने किया चौकाने वाला खुलासा, सुनकर उड़ेंगे आपके होश

भारत की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। ऐसे में आज देश के कोने-कोने में लता मंगेशकर के निधन पर दुःख जताया जा रहा है। आप सभी को बता दें कि लता मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं और वहीं उनका इलाज किया जा रहा था। आप सभी को बता दें कि उन्हें कोविड हुआ था, हालांकि वह कोविड से ठीक हो गई थीं, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। बीते शनिवार की सुबह उनकी हालत फिर से बिगड़ी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और आज सुबह 8:30 बजे उनका निधन हो गया। अब उनके निधन के बाद से आम लोगों से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों तक में गम का माहौल है और सभी दुःख जता रहे हैं।

इस लिस्ट में पहला नाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, 'अपूरणीय क्षति। लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में, भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए, पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। उनकी उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।' वहीं उनके आलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी एक पोस्ट की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है- 'The Nightingale of India ,a voice which has resonated with, brought joy and happiness to millions around the world leaves। Heartfelt Condolences to her family and fans। Om Shanti #LataMangeshkar' वहीं दूसरी तरफ उनके डॉक्टर्स का कहना है कि उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे।

उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था। आपको बता दें कि राष्ट्रपति और वीरेंदर सहवाग के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- 'Deeply saddened to know about the passing away of legendary singer Bharat Ratna #LataMangeshkar ji। She was the melodious voice of India, who dedicated her life to enriching Indian music in her more than 7 decades long rich contribution।' इस तरह कई सेलेब्स, राजनेता और बड़ी हस्तियां दुःख जता रहीं हैं।

लता मंगेशकर के निधन से शोक में पूरा देश, राष्ट्रपति ने जताया दुःख

दुखद: नहीं रही स्वर कोकिला, बड़ा ही संघर्ष से भरा हुआ था उनका शुरूआती जीवन

लता मंगेशकर के निधन से PM मोदी को लगा बड़ा झटका, ट्वीट कर लिखी ये बात

Related News