ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस निर्माता कंपनी Tile ने अपने तीन ट्रैकिंग डिवाइस भारत में पेश कर दिए हैं। इन ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से किसी भी सामान को आसानी से लोकेट किया जा सकता है। इन ट्रैकिंग डिवाइस की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये वाटरप्रुफ है और इसे आप अपनी गाड़ी की चाभी से लेकर बैग में अटैच करके उसे ट्रैक कर सकेंगे। Tile Sticker के दो पैक्स की कीमत Rs 3,999 रखी गई है और ये तीन साल की बैटरी बैकअप के साथ आता है और 150 फिट रेंज से भी एक्सेस किया जाता है। Tile Slim की बात की जाए तो इसे आप Rs 2,999 की कीमत में खरीद सकते हैं। बहुत पतले होने की वजह से इसे आप मैट्रो कार्ड, लैपटॉप, टेबलेट, नोटबुक और लंचबॉक्स आदि में लगा सकते हैं। वहीं, Tile Pro की बात की जाए तो ये सबसे ज्यादा पावरफुल ब्लूटूथ ट्रैकर है। ये 400 फीट की दूरी से ट्रैक कर सकता है। इसे Rs 3,999 की कीमत में पेश किया गया है। Tile Sticker - इसके फीचर्स की बात की जाये तो वाटरप्रुफ होने के साथ-साथ ये अब तक का सबसे छोटा फाइंडर है। इसे 150 फीट की दूरी से ट्रैक किया जा सकता है। ये कम बहुत ही कीमत होने की वजह से इसे आप प्लास्टिक मैटेरियल के साथ-साथ मेटल डिवाइस के साथ भी अटैच कर सकते हैं। इसे आप रिमोट कंट्रोल, कैमरा और आउटडोर गियर के साथ भी अटैच कर सकते हैं। Tile Slim - Tile Slim को क्रेडिट कार्ड की साइज में पेश किया गया है। इसका डिजाइन मैट्रो कार्ड या डेबिट कार्ड की तरह ही है। इसे वॉलेट में भी रख सकते हैं। साथ ही साथ इसे आप किसी छिपने वाली जगह, बैग आदि में भी रख सकता हैं। इसे आप 200 फीट की दूरी से भी कंट्रोल कर सकते हैं। Tile Pro - Tile Pro इस सीरीज का सबसे प्रीमियम ट्रैकर है, इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। इसे आप 400 फीट की दूरी से एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी इस पर 1 वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी भी ऑफर कर रही है। Redmi Note 8 : आज से सेल होगी शुरू, जानिये ऑफर्स और फीचर्स रिलायंस जिओ ने निकाले नए प्लान, 260 रु से कम में मिलेगा 102 जीबी डाटा वोडाफोन-आइडिया के बाद अब Airtel भी करेगा अपने टैरिफ प्लान को महंगा