1- एक हारा हुआ इन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है। 2- जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुँच पाते है। 3- हर बन्द रास्ते के बाद एक नया रास्ता खुलता है। 4- सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा। 5- हम कई बार असफ़ल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते। 6- कुछ भी इतना कठिन नहीं है अगर आप उसे छोटे-छोटे कार्यो में विभाजित कर ले। 7- आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है। 8- अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।