Bajaj Dominar 400 इन दो पावरफुल बाइक से कितनी है दमदार, जानिए तुलना

अगर आप एक हाई परफॉर्मेंस वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह आपके बड़े काम आ सकती है, क्योंकि आज हम आपको Bajaj Auto, KTM India और Honda की तीन पावरफुल बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें Bajaj Dominar 400 से लेकर Honda CB300R और KTM 390 Duke तक शामिल हैं. ये तीनों ही बाइक्स 300 सीसी सेगमेंट में आती हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Bajaj Pulsar 150 से CB Honda 160R कितनी है अलग, ये है तुलना

Bajaj Dominar 400 : कंपनी ने पावर के लिए 2019 Bajaj Dominar 400 में 373.3सीसी, लिक्विड-कूल्ड, DOHC (Dual Overhead Camshaft- ड्यूल ओवरहेड कैमशाफ्ट इंजन उपलब्ध कराया है. इसके पावर आउटपुट को बढ़ाया गया है, जहां इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 35 bhp से लेकर 8,650 आरपीएम पर 40 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. इसका इंजन 35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.नई Bajaj Dominar 400 ABS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है.

Ather 340 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई बंद, जानिए कारण

Honda CB300R : Honda CB300R में पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 30.9 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.Honda CB300R की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये है.

इस दिन KTM 790 Duke होगी लॉन्च, ये है स्पेसिफिकेशन

KTM 390 Duke : KTM 390 Duke में पावर के लिए 373.2 सीसी, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 43.5 hp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 37 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.KTM 390 Duke की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.48 लाख रुपये है.

हर बाइक लवर्स की Bajaj Dominar 400 है पंसदीदा बाइक, कीमत में हुई इतनी बढ़ोत्तरी

Hero और Yamaha ने बाजार में पेश की ये शानदार ई-साइकिल, कीमत उड़ा देगी होश

मात्र 6999 रु में CB Honda 160R लाएं घर, अभी उठाएं इस दिवाली ऑफर का लाभ

 

Related News