Pulsar 125 Neon में होंगे कई शानदार फीचर, कीमत है बहुत कम

वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में Pulsar 125 Neon को भारत में लॉन्च किया है. भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 66,618 रुपये है. ऐसे में आज हम आपको इस बाइक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें परफॉर्मेंस से लेकर डायमेंशन तक शामिल है. इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे Bajaj Pulsar 125 Neon आपके बजट में एक सही बाइक है या नहीं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इस कारण छाई है वाहन उद्योग में सुस्ती

अगर बात करें Bajaj Pulsar 125 Neon के परफॉर्मेंस की तो इसमें पावर के लिए 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

Honda BigWing आउटलेट होगा कमाल, ग्राहकों को मिलेगा शानदार अनुभव

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है. वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है.Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है. वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक दिया है. Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है.

Bajaj Auto इन राज्यों के लिए लगा रही फ्री सर्विस कैंप, नही लगेगा कोई चार्ज

अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी चला पाएंगे बाइक, जानिए

Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत

Related News