Maruti Suzuki अपनी कई कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऐसे में यदि आप इस नवंबर महीने में कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। असल में यदि आप एक प्रीमियम सिडान खरीदना चाहते हैं, तो Maruti Suzuki की Ciaz आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki Ciaz कंपनी की प्रीमियम सिडान है, जिसकी बिक्री Nexa Dealerships के जरिए होती है। इस कार पर कंज्यूमर डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको इन ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ यह भी जानेंगे कि भारत की सड़कों पर यह कार कितना माइलेज देती है। 1. Maruti Suzuki Ciaz MT Sigma और Delta (पेट्रोल) कंज्यूमर ऑफर- 10,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक की छूट कॉर्पोरेट ऑफर- 10,000 रुपये तक की छूट 2. Maruti Suzuki Ciaz MT Zeta और Alpha (पेट्रोल) & ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कंज्यूमर ऑफर- कोई छूट नहीं एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक की छूट कॉर्पोरेट ऑफर-10,000 रुपये तक की छूट 3. Maruti Suzuki Ciaz D1.3 डीजल (सभी वेरिएंट्स) कंज्यूमर ऑफर- 55,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक की छूट कॉर्पोरेट ऑफर- 10,000 रुपये तक की छूट 4. Maruti Suzuki Ciaz E1.5 डीजल (सभी वेरिएंट्स) कंज्यूमर ऑफर- 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर- 30,000 रुपये रूरल ऑफर- 8,200 रुपये तक की छूट कॉर्पोरेट ऑफर- 10,000 रुपये तक की छूट माइलेज- Maruti Suzuki Ciaz के माइलेज की बात की जाए, तो इसका पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट 21.56(MT) और 20.28(AT) kmpl का माइलेज देता है। इसके अलावा, डीजल वेरिएंट 26.82 kmpl का माइलेज देता है। हालाँकि, डीजल हाइब्रिड वेरिएंट 28.09 kmpl का माइलेज देता है। 80000 रु की बचत के साथ, Maruti Suzuki की Vitara Brezza खरीदने का सुनहरा मौका Hyundai Venue से मुकाबला करने, Kia की नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मैदान में डॉक्टर्स-नर्स से मारपीट करने पर होगा मुकदमा दर्ज, दो बड़े बिल पेश करेगा स्वास्थ्य मंत्रालय