देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बीते महीनों पहले ही अपनी प्रीमियम कार Maruti Suzuki XL6 को भारत में पेश किया था। यह कंपनी की मल्टी परपज व्हीकल है जिसकी बिक्री Nexa Dealerships पर होती है। इसका लुक कई मायनों में Maruti Suzuki की Ertiga के जैसा ही है। आज हम आपको इन दोनों ही गाड़ियों कि बीते कुछ महीनों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे है। इसके साथ इन गाड़ियों के परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में जानेंगे| जिससे, आप खुद अंदाजा लगा सकें कि क्यों Maruti XL6 भारतीय बाजार में Ertiga की जगह ले पाई है? अगस्त महीने में कौन ज्यादा बिकी - अगस्त 2019 में नई जेनरेशन वाली Maruti Suzuki Ertiga के 8,391 यूनिट्स बिकी। Maruti Suzuki XL6 के इस महीने में 2,356 यूनिट्स बिके थे। सितंबर महीने में कौन ज्यादा बिकी - सितंबर 2019 में Ertiga के 6,284 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, Maruti XL6 के 3,840 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। अक्टूबर महीने में कौन ज्यादा बिकी - अक्टूबर 2019 में Ertiga के 7,197 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं, Maruti XL6 के 4,328 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। Maruti Suzuki Ertiga परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Ertiga का 1462सीसी, K15B SMART HYBRID इंजन 104 PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1498सीसी, DDis 225 इंजन 95 PS की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डायमेंशन- इसकी लंबाई 4395 मिलीमीटर, चौड़ाई 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1690 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है। कीमत- Maruti Suzuki Ertiga की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.54 लाख रुपये है, जो 11.20 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Suzuki XL6 परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki XL6 में 1462 सीसी का K12B Smart Hybrid पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105 PS की मैक्सिमम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही इसमें आपको 4-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। डायमेंशन- इसकी लंबाई 4445 मिलीमीटर, चौड़ाई 1775 मिलीमीटर और ऊंचाई 1700 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2740 मिलीमीटर है। कीमत- Maruti Suzuki XL6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9,79,689 रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 11,46,189 रुपये तक जाती है। कार की दुनिया में नया आविष्कार CNG कारो को चलाने के फायदों को नहीं जानते होंगे आप ,जाने नयी कार खरीदने का है मन तो इन टिप्स के साथ कम खर्च में पा सकेंगे अच्छी कार, जाने बेहतर रीसेल वैल्यू देती है ये कारे, सेकंड हैंड कार बाजार में है बढ़ी डिमांड