12 मई मतलब आज के दिन दक्षिणी सूबे कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में कुल 224 मे से 222 सीटों पर मतदान करने वाले कुल 4.96 करोड़ से अधिक मतदाता 2600 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले है. आर आर नगर सीट पर दस हजार से ज्यादा वोटर आईडी मिलने के कारण मतदान नहीं किया जायेगा यहाँ 28 मई को मतदान के बाद 31 मई को मतगणना होगी वही एक सीट पर प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव नहीं हो रहा है. एक अन्य सीट पहले से ही रिज़र्व है. 15 मई को परिणाम आएंगे. मतदान अब तक - हुबली के बूथ नंबर 108 पर बदली गई VVPAT मशीन, इस बूथ पर फिर से वोटिंग शुरू होने में अभी भी वक्त लगेगा - BTM विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 172 पर मतदान करने पहुंचे लोग - जनता सिद्धारमैया सरकार से तंग आ चुकी है मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी के लिए वोट करें. मैं कर्नाटक की जनता को -भरोसा दिलाता हूं कि मैं राज्य में सुशासन लाउंगाः बी.एस.येद्युरप्पा -इस बार वोटिंग के प्रतिशत में तेजी आएगी, जनता कर्नाटक से सिद्धारमैया की सरकार फ़िलहाल पीएम नेपाल यात्रा पर है -बीजेपी 140 से 145 सीट जीतेगी- येद्युरप्पा -मै 17 मई को सरकार बनाऊंगा- येद्युरप्पा -15 मई को पीएम से मुलाकात करूँगा- येद्युरप्पा - इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. - राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. -3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात होंगे. कर्नाटक में मतदान और बयान आरंभ कर्नाटक: मतदान से पहले मतदाता के मन की बात कर्नाटक विधानसभा चुनाव: मतदान आज