वर्तमान काल में युवाओ को स्कूटर्स जायदा पसंद आने लगे है इसमें गियर और बाकि चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है| यदि आप भी सोच रहे है की एकनया स्कूटर ले लेना चाइये तो आपको यह जानना जरुरी है| पावर और स्टाइल अवल्ल ये 3 Scooter, - 125 Scooter खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए TVS Ntorq Suzuki Burgman Street और Vespa Urban Club बेहतर साबित हो सकते हैं। पावर और स्पेशिफिकेशन- TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड OHC इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टार्क जनरेट कर देता है। Suzuki Burgman Street में 124 cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, इंजन है जो कि 8.7 Ps की पावर और 10.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है| Vespa Urban Club 125 में 125 cc का इंजन है जो कि 7250 Rpm पर 9.5 Bhp की पावर और 6250 Rpm पर 9.9 Nm का टॉर्क जनेरट करता है। डाइमेंशन- TVS Ntorq 125 की लंबाई 1865mm, चौड़ाई 710mm, ऊंचाई 1160mm, व्हीबलेस 1285mm और कर्ब वेट 116.1 किलो और 5 लीटर का फ्यूल टैंक है। Suzuki Burgman Street की लंबाई 1880 एमएम, चौड़ाई 675 एमएम, ऊंचाई 1140 एमएम, व्हीलबेस 1265 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम, सीट हाइट 780 एमएम, कर्ब वेट 108 किलो और 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक है। Vespa Urban Club 125 की लंबाई 1770mm, चौड़ाई 690mm, व्हीलबेस 1290mm और सीट की ऊंचाई 770mm और 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत- TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,995 रुपये है। Suzuki Burgman Street की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,898 रुपये है। Vespa Urban Club 125 की एक्स शोरूम कीमत करीब 73,733 रुपये है। IPHONE यूजर्स को बड़ा झटका, जल्द करना होगा अपना फ़ोन अपडेट नहीं तो होगा भारी नुकसान Google Chrome की मोनोपोली को समाप्त करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने उठाया बड़ा कदम यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जल्द ही आने वाला है ये नया डिवाइस