दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपने घरेलू मार्केट में Galaxy Tab S6 5G पेश कर दिया है. यह दुनिया का पहला 5G टैबलेट है. इसे दक्षिण कोरिया से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. इसकी कीमत KRW 999,900 यानी करीब 60,500 रुपये है. इससे पहले कंपनी ने पिछले वर्ष Galaxy Tab S6 और Galaxy Tab S5e भी लॉन्च किया जा चुका था. Samsung Galaxy Tab S6 5G के फीचर्स: वहीं हम आपको बता दें कि इसका वजन 420 ग्राम है. इसमें 10.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें AKG-ट्यून्ड क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं. इसमें S Pen stylus में उपलब्ध कराया गया है. यह माउंटेन ग्रे कलर में पेश किया गया है. इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है. यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसे पावर देने के लिए 7040 एमएएच की बैटरी दी गई है. Samsung कंपनी अपने 5G पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर काम कर रही है जिससे वो ग्लोबल मार्केट को लीड कर पाए. मौजूदा स्थिति की बात करें तो Galaxy 5G डिवाइस में Galaxy S10 5G, Note 10 5G और A90 5G स्मार्टफोन्स शामिल हैं. वर्ष 2019 में कंपनी वैश्विक 5G स्मार्टफोन मार्केट की नंबर 2 प्लेयर थी. इसका मार्केट शेयर 35.8 फीसद था. इसके 5G स्मार्टफोन्स की शिपमेंट 6.7 मिलियन थी. यह डाटा मार्केट रिसर्चर Strategy Analytics के मुताबिक है. Galaxy Tab S6 और Tab S5e की कीमत: Samsung Galaxy Tab S6 की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये है. इसे क्लाउड ब्लू और माउंटेन ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Galaxy Tab S5e की बात करें तो इसके वाई-फाई वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है. इसके LTE वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. OPPO जल्द लांच करेगा oppo x2 pro, जानें क्या है इसके फीचर्स Google Pay से कर सकते है फास्टैग अकॉउंट का रिचार्ज, जुड़ा नया फीचर blurams ने भारत में पेश किये दो होम सिक्योरिटी कैमरे, जानिये कीमत