Lava कम्पनी ने अपना नया हाइब्रिड ट्विनपैड टू-इन-वन लैपटप-टैबलेट लॉन्च किया है. Lava कम्पनी का यह ट्विनपैड विंडोज 10 डिवाइस पर काम करता है. इस ट्विनपैड टैबलेट लैपटॉप की कीमत 15,999 रुपये है. कम्पनी इसे रिटेल स्टोर और ई कॉंमर्स साइट पर उपलब्ध कराएगी. इस टैबलेट को स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. ट्विनपैड टैबलेट में 10.1 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए आईपीएस डिस्पले दिया गया है. इस टैबलेट में कीबोर्ड और एक स्टायलस भी दिया गया है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला क्वाड-कोर इंटेल प्रोसेसर, 2GB रैम, 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इस टैबलेट में माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 64GB तक बढ़जा भी सकते है. इसमें 2MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस टैबलेट में 7400mah की बैटरी दी गई है. इस टैबलेट में वाई फाई, 3G, ब्लूटूथ, माइक्रो USB सपोर्ट दिया गया है. कम्पनी इसे सिल्वर कलर में उपलब्ध कराएगी.