LAVA लांच कर सकता है Lava Z60 स्मार्टफोन, जाने क्या है इसमें खास

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा जल्दी ही एक नया स्मार्टफोन लांच कर सकती है, जिसके बारे में हाल में जानकारी सामने आयी है. बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किये गए इस समर्टफोन के बारे में बताया गया है कि लावा के आगामी स्मार्टफोन को Lava Z60 के नाम से लांच किया जायेगा. जिसमे एंड्राइड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा.  बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर इसके फीचर्स को लेकर भी जानकारी दी गयी है. अभी इसकी कीमत के साथ यह नहीं बताया गया है कि इसे कब तक लांच किया जायेगा. किन्तु उम्मीद की जा रही है कि लावा जल्दी ही इस स्मार्टफोन को लांच कर देगी.

Lava Z60 स्मार्टफोन के बारे में सामने आयी जानकारी में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 1.09 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर MT6737 प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम और एंड्राइड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जायेगा. 

इसके कैमरे और अन्य फीचर्स को लेकर जानकारी नहीं है किन्तु इसे सिंगल स्कोर टेस्ट में 444 प्वाइंट व मल्टी कोर टेस्ट में 1243 प्वाइंट मिले हैं. एक बजट स्मार्टफोन के हिसाब से Lava Z60 में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते है. वही 5,999 रुपए से 7,999 रुपए के बीच इसकी कीमत हो सकती है. किन्तु अभी लांच होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

टोयोटा ने लॉन्च किया अपना मोबाइल ऐप, 24x7 सेवा में रहेगा उपलब्ध

मोटो ब्रांड के इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नूगा अपडेट मिलेगा

Xiaomi लांच कर सकतीं है इस महीने तीसरा ब्रांड वाला स्मार्टफोन

लावा ने लांच किया कम बजट और ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला स्मार्टफोन, कीमत जानिये

लीक में सामने आयी नोकिया 9 स्मार्टफोन का डिजाइन !

 

Related News