भारतीय आयत-निर्यात बैंक (EXIM BANK) लॉ ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. Exim Bank (Export Import Bank) ने ऑफिसर ट्रेनी व ऑफिसर ट्रेनी लॉ पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्र सीमा 25-30 साल है. उम्मीदवार की योग्यता लॉ में ग्रेजुएशन किया होना जरुरी है इसके पद के लिए मासिक वेतन 32,500 रुपए है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं.अधिक जानकारी उम्मीदवार इस लिंक http://www.eximbankindia.in/career पर क्लिक करके पा सकते है.