कुमार गौरव और गौरी नागौरी द्वारा ले ये लुण्यो ले 3 गीत में अहम् भूमिका निभाई गई हैं. इस गाने में आवाज प्रभु मन्दारिया की हैं. राजस्थानी एल्बम गीत के निर्माता कालू गुर्जर और निर्देशक राजेश गोयल है. बता दें कि यह मारवाड़ी सांग गोपाल म्यूजिक एंड फिल्म्स की और से नई प्रस्तुति हैं. मारवाड़ी हिट भजन, धोली-धोली ध्वजा उठा बाबा की यात्रा रूणिचा चाली गाने में दिखाया गया है कि गुजरी घी लेकर देमाली बाबा दरबार की ओर जा रही हैं. देवजी की बिंदोरी में ढोल डीजे बज रहा हैं और भक्त बाबा की बिंदोरी में जमकर झूम रहे हैं. भादव के इस महीने में में बाबा का मेला जोर का लगता हैं और लाखो यात्री बाबा के मेले में शामिल होकर हँसते हँसते बाबा के द्वार जाते हैं. Le Ye Lunyo Le Song Lyrics ले ले दो दो जवाली लुण्यो ले ले दो दो जवाली अरे पहाड़ा में चाल या चाल तू देमाली अरे काकूजी के चाल या चाल तू देमाली अब तो कहनो मान तू छै घरवाली अरे दो दो धुवावे भैंस गाया भैसं धुवावे काली अरे पहर कनकती कमर में तू नाका नथबाली अरे काकूजी के चाला तू तो आजा पाली पाली ले ले दो दो जवाली लुण्यो ले ले दो दो जवाली अरे गादर मोर पपिया मीठी बोले कोयल काली बरस रहियो भादूडो काली बादलिया गरनारी. यह भी पढ़ें... साल का सबसे हिट राजस्थानी भजन, अरे खावा पीवा नाचा गावा... 'हीरो होंडा ने बाल'....आगो पीछे पडगी लाड़ी ये सोना रो कलश लेर, ओ नारायण गढ़ सु उतरी गुजरी रे रामदेव बाबा का सबसे सुन्दर भजन, बाबा म्हारा छैल फुटरा...