'नेतागिरी यहां नहीं बाहर करो…', डॉक्टर ने सांसद से की बदसुलूकी और फिर...

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ में जिला चिकित्सालय के एक डॉक्टर ने सपा के सांसद राजीव राय से अभद्र व्यवहार किया, जिससे सांसद एवं उनके समर्थक नाराज हो गए। इस घटना के बाद चिकित्सालय में बहुत हंगामा हुआ। जब यह घटना हुई, उस समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) भी मौजूद थे। सांसद ने इस घटना की शिकायत जिलाधिकारी (डीएम) से की है।

चिकित्सक ने सांसद से कहा, "हमें काम करने दो, नेतागिरी बाहर करो," जिससे स्थिति और बिगड़ गई। कहा जा रहा है कि यह डॉक्टर पहले भी अभद्रता और दबंगई के आरोपों का सामना कर चुका है। सांसद राजीव राय ने कहा कि इस डॉक्टर को उपचार की आवश्यकता है तथा उसके खिलाफ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी। सीएमएस धनंजय कुमार सिंह ने भी इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है। डॉक्टर एवं सांसद के बीच की यह पूरी घटना वहां उपस्थित लोगों के कैमरों में रिकॉर्ड हो गई तथा इसका वीडियो वायरल हो रहा है। चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों ने भी डॉक्टर पर दबंगई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी न तो मरीजों को सही तरीके से देखते हैं तथा न ही उनसे सही व्यवहार करते हैं। 

सांसद राजीव राय ने बताया कि उन्हें निरंतर शिकायतें मिल रही थीं कि चिकित्सालय में मरीजों का सही उपचार नहीं हो रहा और डॉक्टर भी उपलब्ध नहीं रहते। जब वह इस मामले की जांच करने के लिए अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी से उनका सामना हुआ। बातचीत के चलते चिकित्सक ने बदसलूकी शुरू कर दी। सांसद राजीव राय ने कहा कि उन्हें चिकित्सालय के बारे में कई शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी पुष्टि के लिए वह स्वयं वहां गए। उन्होंने देखा कि कई चेंबर खाली थे और चिकित्सालय में दलाल सक्रिय थे। उन्होंने डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के बारे में कहा कि वह डॉक्टर कहलाने योग्य नहीं हैं, बल्कि उन्हें स्वयं उपचार की आवश्यकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि डॉक्टर सांसद से इस प्रकार का व्यवहार कर सकता है, तो वह मरीजों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा। घटना के चलते सीएमएस भी चिकित्सालय में मौजूद थे।

'निवेश बढ़ाने पर रहेगा जोर', खनन कॉन्क्लेव को लेकर बोले CM मोहन यादव

'ST कल्याण का पैसा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में लगाया', ED चार्जशीट से खुलासा

गुजरात में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Related News