खेल मंत्रालय की भत्ता सूची में नहीं है इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम, जाने पूरा मामला

भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेश को खेल मंत्रालय की मासिक भत्ता सूची में जगह नहीं मिली है. भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा अगले साल होने वाली प्रतियोगिताओं और 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों के लिए खिलाड़ियों को मासिक भत्ता दिया जाता है इससे भारत के दो स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. जिसमे पेश भी शामिल है .

इन खिलाड़ियों को मिली जगह

मंत्रालय के सूत्रों की माने तो, 50 हजार के मासिक भत्ते के लिए जिन खिलाड़ियों को चुना गया है उनमे पुरुष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी और राजकुमार रामनाथन, शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और सुमित नागल शामिल है. इनके अलावा इस लिस्ट में तीन महिला खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. जिनमे सानिया मिर्जा, प्रार्थना थोम्बारे और करमन कौर शामिल है.

अर्जुन अवार्ड खिलाड़ी है लिस्ट से बाहर

इस साल अर्जुन अवार्ड पाने वाली खिलाड़ी माइनेनी को भी पेश के साथ इस लिस्ट से बाहर रखा गया है. इस लिस्ट को जारी करने के बाद खेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, "यह आखरी लिस्ट नहीं है. जो भी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे बाद में भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है और यदि कोई प्रदर्शन करने में असफल होता है तो उसे लिस्ट से हटाया भी जा सकता है."

अमेरिकी पहलवान को धुल चटा चैम्पियन बने संग्राम

'BCCI में सेटिंग नहीं थी, इसलिए कोच नहीं बन पाया' - वीरेंद्र सहवाग

BMW i8 प्रोटॉनिक फ्रोजन और फरारी 812 सुपरस्पोर्ट्स को किया फ्रेंकफर्ट शो में पेश

 

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

Related News