ऑटो इंडस्ट्रीज के लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते हर कंपनी को दौड़ में बने रहने के लिए हर चुनौती से पार पा कर एक बेहतर मॉडल के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति बनाये रखनी होती है. ऐसे में महिंद्रा XUV500 जिस सेगमेंट में है, उसमें मुस्किले और ज्यादा है. टाटा हेक्सा और जीप कंपास की एंट्री ने यहाँ काम और मुश्किल कर दिया है. इसी क्रम में बने रहने के लिए महिंद्रा ने कई नए फीचर्स दिए है या अपडेट किये है. जैसे - - नई XUV500 के फ्रंट इंड में नया क्रोम ग्रिल लगाया गया है. -ग्रिल के चारों तरफ एक चौड़ी क्रोम की पट्टी है.पुराने मॉडल की तरह ही नए मॉडल में फॉग लैंप को बनाए रखा गया है. इन्हें हेडलैंप्स के नीचे लगाया गया है. - नई महिंद्रा XUV500 में बंपर को रीडिजाइन किया गया है. -नई XUV500 में सबसे बड़ा बदलाव रैपराउंड LED टेल लैंप, रिवाइज्ड टेलगेट और बंपर है. -नई महिंद्रा XUV500 के केबिन के भीतर पीले भूरे रंग की लेदर सीट्स हैं और इनमें डायमंड स्टिचिंग है. -नई XUV500 का ब्लैक डैशबोर्ड लेदर से कवर है. साथ ही, सेंट्रल कंसोल में सिल्वर ट्रिम है. गाड़ी के गियर नॉब, हैंडब्रेक लिवर और स्टीयरिंग व्हील में एडिशनल सिल्वर ट्रिम जोड़ा गया है. -नई XUV500 में 2.2 mHawak डीजल इंजन है, जो कि 155bhp का पावर प्रॉड्यूस करेगा. वहीं, इसका पेट्रोल इंजन 140bhp का पावर जेनरेट करेगा और यह मॉडल केवल ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध है. -नई XUV500 के टचस्क्रीन को भी अपडेट किया गया है. इसमें एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड ऐप्स और EcoSense जैसे फीचर हैं. -नई XUV500 में इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा. इसके अलावा, इसमें पावर असिस्टेड ड्राइवर सीट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट फंक्शन जैसे फीचर होंगे. अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) XUV500 का नया वैरिएंट लॉन्च किया है. -नई XUV500 की शुरुआती कीमत 12.32 लाख रुपये ( मुंबई में एक्स शोरूम कीमत) है. -नई महिंद्रा XUV500 की रेंज 12.32 लाख रुपये से शुरू होकर 17.88 लाख रुपये तक जाती है. -इंडियन पैसेंजर व्हीकल मार्केट में XUV500 महिंद्रा का फ्लैगशिप प्रॉडक्ट है. -यह महिंद्रा की पहली ग्लोबल स्टैंडर्ड SUV है. -पुरानी XUV500 करीब तीन सालों से मार्केट में है और दिल्ली में इस SUV की प्राइस रेंज 12.78 लाख से 17.86 लाख रुपये के बीच थी. -नई XUV500 में कई तरह के कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. - नई महिंद्रा XUV500 पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम होगी. - नई XUV500 सात कलर में उपलब्ध होगी. महिंद्रा वैसे भी समय समय पर ग्राहकों की मांग पर और बाजार के रुझान के हिसाब से अपने उत्पादों को अपग्रेड करती रही है. नए कलर वेरियंट के साथ लांच हुई यामाहा की बाइक भारत में शुरू हुई इस क्रूजर बाइक की बुकिंग चीन की साइकिल से भारत में ख़तरा