मोटो ई 4 के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानिए !

लेनोवो के स्वामित्व के ब्रांड मोटो ने हालही में अपने नये स्मार्टफोन ई 4 को यूएई एव ने देशो में लांच कर दिया है. यूजर के लिए इस स्मार्टफोन में बहुत कुछ खास है. जोकि इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनता है. मोटो ई 4 में आपको 5 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा. जो 720x1280 पिक्सल का रिजोल्यूशन दिया हुआ है. स्मार्टफोन की डिजाइन अच्छी है. जिसमे पॉवर और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए लिए स्मार्टफोन के दायी और बटन दिया हुआ है. वह स्मार्टफोन एंड्राइड के नूगा 7.1 पर चलता है.

स्मार्टफोन के खरीदने के बाद एंड्राइड के ऑफिसियल साइट पर जाकर आप लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड ओ भी इंस्टॉल कर सकते है. स्मार्टफोन के परफॉर्मन्स में ध्यान दिया गया है. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 तथा मल्टीटॉस्किंग के लिए 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मीडिया के संरक्षण के लिए दिया है. मोटो ई 4 में रियर कैमरा में 8 मेगा पिक्सल कैमरा एव सेल्फी के लिए 5 मेगा पिक्सल कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ दिया है. कनेक्टिविटी के लिए सभी जरुरी फीचर मजूद है. स्मार्टफोन में पॉवर सपोर्ट के लिए 2800 एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया है.  

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

New Honor 9 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन, जाने !

Huawei new Honor 9 तीन वेरिएंट के साथ लांच हुआ, जाने कीमत !

Reliance Jio lyf के नए ऑफर इन फोन में मिलेगा

Reliance jio का एक और धमाका, ले पाएंगे 20 प्रतिशत अधिक डेटा !

 

Related News