जानिए वीवो वी-9 के खास फीचर्स के बारे में

वीवो का नया स्मार्टफोन वीवो वी-9 यूथ, पहले से ही इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ था. इसके लॉन्च होने के बाद से युवाओं में इसकी मांग देखी जा रही है. 24 अप्रैल को ये भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्ट फोन को आप फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट और अमेज़ॉन के अलावा ये पेटीएम मॉल और वीवो के ई-स्टोर पर उपलब्ध है.

वीवो वी-9 यूथ के फ्लैगशिप फीचर्स को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वीवो वी-9 यूथ को खास बनाता है इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूबी वाला डुएल रियर कैमरा. एचडीआर को सपोर्ट करने वाले रियर कैमरे में टच फोकस, पैनोरामा और फेस डिटेक्शन जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

अगर आप स्मार्टफोन में गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए इसमें एक खास फीचर भी दिया गया है. गेम मोड’ को ऑन करने बाद जब भी आप गेम खेलेंगे तो इस दौरान नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेंगे. इसमें गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए वर्चुअल गेमिंग कीबोर्ड भी दिया गया है. जिससे गेम खेलने के दौरान भी चैटिंग की जा सकती है. यानि इस फोन में आपको बेस्ट कैमरा और गेमिंग का अनुभव मिलेगा. 

Gmail की सिक्योरिटी खतरें में, मिल रहे है ऐसे मेल

Amazon का शानदार स्पीकर भारत में हुआ लांच,जानिए कीमत

भारत में मोबाइलों का सरताज बना शाओमी

 

Related News