प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र किया है. यह पोस्ट वैश्विक समुदाय निर्माण के बारे में थी. जकरबर्ग ने बताया की आजकल नेता से आम जनता चुनाव खत्म होने के बाद भी जुडी रहना चाहती है और सोशल मीडिया के जरिये वह नेताओ से आसानी से संपर्क कायम कर सकती है. जनता नेता से मुद्दों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए जुड़े रहने के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया और कहा की प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियो से फेसबुक पर जानकारी शेयर करने की सलाह दी है, जिससे की लोगो का फीडबैक मिल सके. जकरबर्ग ने आगे वैश्विक राजनीती के बारे में भी लिखा है. जकरनरग आगे लिखते है, केन्या का एक पूरा गांव व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ा हुआ है, जिनमे उनके प्रतिनिधि भी शामिल है. फेसबुक से सीईओ ने ये भी कहा की पहले टीवी जानकारी जुटाने का माध्यम हुआ करती थी, किन्तु 21 वी सदी में सोशल मीडिया ने टीवी की जगह हथिया ली. विश्व भर में किये गए केम्पेन में भारत से लेकर इंडोनेशिया और यूरोप तक उन कैंडिडेट्स को हमने जीत दर्ज करते हुए देखा, जो फेसबुक पर सबसे ज्यादा जुड़े रहते है. ये भी पढ़े Facebook पर कर सकेंगे जॉब्स के लिए एप्लाई Aircel लेकर आने वाली है डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस फेसबुक लेकर आने वाली है यह शानदार फीचर, विडियो बनेगे और इंटरेस्टिंग