बच्चों के इन इशारों से जानिए उन्हें है आपसे प्यार

कई लोग ऐसे होते है जिन्हें प्यार जताना नहीं आता है. अब वह चाहे कोई सा भी रिश्ता हो. माता-पिता भी अपने बच्चो से उम्मीद करते है कि वह प्यार जताए. कुछ बच्चे ऐसे होते है, जो आसानी से किसी बात को शेयर नहीं करते है. फिर चाहे उनके माता-पिता ही क्यों न हो.

अभिभावक चाहते है कि बच्चा उनके सामने इजहार करे कि वह उनसे प्यार करता है. हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे है जिससे आप आसानी से जान पाएगे कि बच्चा आपसे कितना प्यार करता है. यदि आपका बच्चा भीड़ में भी आपको अच्छे से पहचान ले तो समझ जाइये कि बच्चा आपसे बहुत प्यार करता है. यदि बच्चा आपके साथ सोता है और रात में आपके ऊपर हाथ-पांव रख कर सोता है तो वह आपसे बहुत प्यार करता है.

बच्चा अपने चेहरे के भाव से प्यार का इजहार करता है. जब बच्चा आपको किस करने लगे तब समझ जाइए वह आपसे प्यार का इजहार कर रहा है. यदि आप कही बिजी है और बच्चा आपको टकटकी लगा कर देखता है तो वह आपके प्रति प्यार को अभिव्यक्त करता है.

ये भी पढ़े 

ऑफिस के समय के दौरान ऐसे खुश रहे

अंतर है शर्मीले होने और इंट्रोवर्ट होने में

चिपकू गर्लफ्रेंड के ये है लक्षण

 

Related News