जानिए OnePlus 5 से कैसे अलग है OnePlus 5T

नई दिल्ली. OnePlus 5T स्मार्टफोन एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कई दिनों से सामने आ रही लीक रिपोर्ट्स के बाद आखिरकार वनप्लस कंपनी अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च करने जा रही है. यह लॉन्चिंग इसी साल नवंबर में हो सकती है.

तो जानिए कि कैसे OnePlus 5T के कुछ खास फीचर्स इसे कंपनी के पिछले स्मार्टफोन OnePlus 5 अलग बनाते हैं. वनप्लस 5T स्मार्टफोन हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका नैरो बेज़ल और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले का होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 5T 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा.

फोन में 1080 x 2160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन होगा. इसके साथ ही फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी होगा. बड़ी स्क्रीन साइज होने के वजह से फिंगर प्रिंट सेंसर को बैक साइड में दिया जा सकता है. वहीं OnePlus 5 स्मार्टफोन में ये आगे की तरफ था. One Plus 5T को दो वेरिएंट जिनमें 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्पेस और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्पेस के साथ पेश किया जा सकता है

गैजेट खरीदना है? इन तरीको से बचाए हजारों रूपए

डाउनलोड फाइल में वाइरस है या नहीं, यहां चेक करें

अपने मेल्स को हैक होने से बचाएं ऐसे

 

 

Related News