आज का युग कंप्यूटर का युग है. आज के इस दौर में हर एक कार्य कंप्यूटरीकृत हो रहा है. आज लगभग सभी व्यक्ति कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है. कंप्यूटर पर कार्य करने के बहुत से तरीके होते है. पर यदि आप कम समय में कुछ अच्छा करना चाहते है तो अपनाएं ये ट्रिक - फाइल को cut करना- control + x पेस्ट करना-control +v Undo पहले वाली पोजीसन में-control +z सिस्टम इन्फर्मेशन-WINDOWS + PAUSE/BREAK माई कंप्यूटर-WINDOWS KEY + E सिस्टम लॉक-Windows + L परमानेंट डिलीट-Shift+ Delete राइट माउस क्लिक-Shift + F10 फाइल री-नेम-F2 फाइल सर्च-F3 प्रॉपर्टीज में जाने के लिए -Alt + Enter विंडोज मिनिमाइज-Windows Key + M विंडोज मैक्सिमाइज-Windows Key +shift+ M विंडोज नैविगेशन के लिए -Alt + Tab कोई प्रोग्राम बंद करना चाहते है -Alt + F4 अभी सेलेक्ट के लिए -Control + A सेकेक्ट एरिया को कॉपी करने के लिए -Control + C फाइल को ओपन करना-CTRL + O फाइल को सेव करना-CTRL + S फ़ाइल वर्तमान प्रोग्राम में मेनू विकल्पों-Alt + F