जानें शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर तिल होने का मतलब

सभी व्यक्तिओं के शरीर पर तिल अवश्य होते है कुछ व्यक्ति इन्हें अपने शरीर से हटाने के लिए बहुत से उपाय करते है. क्या आपके शरीर पर भी तिल है यदि हाँ तो आप इनसे घबराइए नहीं क्योकि इनका आपके शरीर पर होना आपके धनवान होने का संकेत भी देता है. आज हम आपको आपके शरीर के कुछ ऐसे भागों के बारे में बताएँगे जहाँ पर तिल का होना आपके लिए शुभ होता है तथा इससे आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है.

यदि आपके पेट के मध्य भाग पर नाभि के पास कोई तिल है तो आपके जीवन में धन ,सम्रद्धि होने का संकेत होता है तथा आपको कभी भी धन का आभाव नहीं होता है.

यदि किसी व्यक्ति की पीठ पर तिल है तो उस व्यक्ति का स्वभाव बहुत ही रोमांटिक होता है तथा उसके जीवन में धन की कमी कभी नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति बहुत अधिक धन कमाते है और खर्च भी अधिक करते है.

यदि किसी व्यक्ति की तर्जनी ऊँगली पर तिल होता है तो उस व्यक्ति के पास अधिक धन संपत्ति होती है किन्तु उसके शत्रु भी अधिक होते है.

यदि किसी व्यक्ति की दोनों भोंहों के मध्य में तिल होता है तो वह व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन में हमेशा खुश रहता है एवं उसके जीवन में धन का आभाव भी नहीं होता है.

यदि किसी व्यक्ति की नाक के दाएँ तरफ तिल होता है तो उस व्यक्ति को धन कमाने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती. 

वह व्यक्ति जिनके पैर के अंगूठे पर तिल होता है तो उन व्यक्तियों को समाज में अधिक मान सम्मान मिलता है.

यदि किसी व्यक्ति की दाढ़ी के ऊपर तिल होता है तो उस व्यक्ति के जीवन में धन आने के रास्ते खुले होते है.

 

पैरों की सुन्दरता बढ़ाने के अलावा नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है पायल

इन चीजों का सेवन करने से होते हैं शनि देव प्रसन्न

क्या आपके पार्टनर का भी नाम "म" अक्षर से शुरू होता है

कुत्तों की ये हरकतें जो बताती है होने वाली अनहोनि के बारे में

Related News