वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने. अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के 20 जनवरी को शपथ लेने की 200 साल से भी ज्यादा पुरानी परंपरा है. ऐतिहासिक पंरपरा के मुताबिक ट्रंप लिंकन बाइबल पर हाथ रखकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण की. जानें डोनाल्ड ट्रंप की इस सेरेमनी से जुड़ी 10 बड़ी बातें... 1. सबसे महंगी सेरेमनी - द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रम्प के इनॉगरेशन का बजट करीब 1263 करोड़ रुपए आंका जा रहा है. - ये पिछले इनॉगरेशंस की कॉस्ट और मौजूदा इनॉगरेशन की प्लानिंग कर रहे ऑफिशियल्स की रिपोर्ट के मुताबिक है. - इसमें से सिर्फ सिक्युरिटी पर 700 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं. 2. बड़े पैमाने पर विरोध - यूएस में नए प्रेसिडेंट का इतने बड़े पैमाने पर विरोध पहली बार देखा जा रहा है. - ट्रम्प की सेरेमनी में डेमोक्रेटिक पार्टी के 60 सांसद शामिल नहीं होंगे. - ऐसा पहली बार हो रहा है जब अपोजिशन ने प्रेसिडेंट की ओथ सेरेमनी का बायकॉट का एलान किया. - वहीं, शनिवार को ट्रम्प के विरोध में जुलूस निकलेगा. इसमें ढाई लाख लोग शामिल हो सकते हैं. 3. लिंकन की बाइबिल - इनॉगरेशन कमेटी के चेयरमैन टॉम बराक ने कहा कि 156 साल बाद ट्रम्प उसी बाइबिल से शपथ लेंगे जो उनके देश और परिवार के लिए खास मायने रखती है। ट्रम्प उसी बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे जिससे अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी. 4. 35 शब्दों की शपथ - प्रेसिडेंट पद की शपथ 35 शब्दों में ली जाती है. यह शपथ इस तरह होती है--''I do solemnly swear that I will faithfully execute the Office of President of the United States,and will to the best of my ability,preserve,protect and defend the Constitution of the United States.'' 5. बड़े बदलाव कर सकते हैं ट्रम्प - ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि वे बतौर प्रेसिडेंट अपनी पहली स्पीच के बाद कुछ अहम दस्तावेजों पर साइन करेंगे। - सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह माना जा रहा है कि ट्रम्प ओबामाकेयर और आईएसआईएस के खिलाफ जंग जैसे अहम मुद्दों पर बड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स जारी कर सकते हैं. मेक्सिको से इमिग्रेंट्स रोकने के लिए दीवार बनाने से जुड़ा कोई फैसला कर सकते हैं. - बता दें कि ओबामा ने 8 साल प्रेसिडेंट रहने के दौरान करीब 250 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी किए थे. 6. ट्रम्प की सेरेमनी में आधे अमेरिकियों को दिलचस्पी नहीं - ट्रम्प की सेरेमनी में आधे अमेरिकियों को दिलचस्पी नहीं है। - Gallup के पोल के मुताबिक, 55%अमेरिकियों का मानना है कि ट्रम्प की ओथ सेरेमनी एक पॉलिटिकल सेलिब्रेशन है. यह बड़े लोकतंत्र का जश्न नहीं है. - पोल में कहा गया है कि जब ओबामा 8 साल पहले प्रेसिडेंट बने थे तो उनकी ओथ सेरेमनी को सभी अमेरिकियों का सेलिब्रेशन माना गया था. 7. ट्रम्प की टीम फिलहाल बेहद छोटी, 2 ही कैबिनेट नॉमिनीज को मिली मंजूरी - ट्रम्प की टीम शुरुआती दिनों में काफी छोटी होगी. उनके 15 कैबिनेट नॉमिनीज में से अभी सिर्फ दो को ही सीनेट से मंजूरी मिल सकी है. - वहीं, 660 एग्जीक्यूटिव डिपार्टमेंट अप्वाइंटमेंट्स में से सिर्फ 29 के ही नाम खुद ट्रम्प ने फाइनल किए हैं. - इस वजह से ट्रम्प ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन में मौजूद रहे 50 अफसरों को बरकरार रखेंगे. 8. तोहफे छोड़कर जाएंगे ओबामा, हर शख्स से मिलेंगे. - यूएस में नियम है कि जो प्रेसिडेंट पद से हटता है, उसे उसके कार्यकाल के दौरान मिले तोहफे व्हाइट हाउस में ही छोड़ने होते हैं. - 2001 में जब बिल क्लिंटन और हिलेरी ने व्हाइट हाउस छोड़ा वे 50 हजार डॉलर के गिफ्ट अपने साथ ले गए थे. बाद में उन्हें ये गिफ्ट लौटाने पड़े. - सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले ओबामा व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बटलर्स, मेड्स, कुक्स, ग्राउंड्सकीपर्स और बाकी स्टाफ से मुलाकात कर उन्हें गुडबाय कहेंगे. 9. सबसे महंगा टिकट 6.36Cr का - इनॉगरेशन का सबसे महंगा टिकट 6.36 करोड़ रुपए का है. इस टिकट को लेने वाले को ऐसे कैंडल लाइट डिनर का मौका मिलेगा, जिसमें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प, उनकी पत्नी और वाइस प्रेसिडेंट भी मौजूद. 10. ट्रम्प का क्या है इंडिया कनेक्शन? - ट्रम्प का पहला रियल एस्टेट प्रोजेक्ट 'ट्रम्प टॉवर्स' पिछले साल पुणे के कल्याणी नगर में बनकर तैयार हुआ है. रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने यहां फ्लैट लिया है. - कैम्पेनिंग के दौरान ट्रम्प ने हिंदुओं की काफी तारीफ की थी. ट्रम्प की बहू ने इस बार मंदिर में जाकर दिवाली मनाई थी. - पुणे के अलावा मुंबई में भी ट्रम्प ने लग्जरी फ्लैट्स बनाए हैं. ऋषि-रणबीर कपूर और सुजैन खान ने ट्रम्प टॉवर में फ्लैट्स लिए हैं. और पढ़े- ट्रंप से पहले माइक पेंस ने ली उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति की शपथ ट्रंप के शपथ समारोह में मीका ने मारी एंट्री, खूब झूमे लोग ओबामा के जाते ही मोदी बन जाएंगे सोशल मीडिया के बॉस