सेल्फी छोड़ो आ गयी अब नई तकनीक

जी हाँ जापान के के एक नवविवाहित युगल ने सेल्फी को भी गुजरे जमाने की बात बता दी है। क्योंकि वो अपने हनीमून के दौरान अपनी यादे संजोकर रखने के लिए एक नयी तरकीब निकाली है। और उस नयी तरकीब का नाम ड्रोनी है। अपने हनीमून के दौरान 2015 में दुनियाभर की सैर करने निकले मैरिको और काज ने ड्रोन को रिमोट कंट्रोल के जरिए कंट्रोल कर बहुत ही खूबसूरत तस्वीरे खिंची है।

इन बहुत ही खूबसूरत तस्वीरों को उन दोनों ने हनीमून ट्रेवल पर पोस्ट किया और द्रोणी के इस कलेक्शन को हाल ही में फेसबुक पेज ड्रिकोलॉजी' पर भी पोस्ट किया गया। जहां इसे 10 लाख बार से ज्यादा बार देखा गया है। आप भी इस विडियो को देख सकते है।

इन फोटोज की कलाकारी को देख आपको भी आ जाएगी हँसी अब अपंग बच्चों को लगेंगे Superhero के हाथ नेताजी के चित्र वाला 1 लाख का नोट हुआ जारी

 

Related News