महर्षि अरविंद की जन्म सार्धशती समारोह के अंतर्गत व्याख्यानमाला आयोजित

उज्जैन/ब्यूरो । जनअभियान परिषद, विक्रम विश्वविद्यालय एवं श्री अरविंद सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में महर्षि श्री अरविंद की जन्म सार्धशती समारोह के अंतर्गत व्याख्यानमाला का आयोजन जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता एवं कुलपति विक्रम विश्‍वविद्यालय डॉ.अखिलेश पाण्‍डेय की उपस्थिति में स्‍वर्ण जयंती सभागृह में आयोजित किया गया है।

व्‍याख्‍यानमाला में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में महर्षि श्री अरविंद चिंतक तथा शिक्षाविद श्री सुरेन्‍द्र सिंह चौहान ने महर्षि श्री अरविंद के जीवन पर विस्‍तृत रूप से प्रकाश डाला। आपने उद्बोधन में कहा कि श्री अरविंद प्रारंभ से विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। आपकी शिक्षा लंदन के केब्रिज यूनिवर्सिटी में हुई। वहां पर उन्‍होंने आई.सी.एस. की परीक्षा पास की जो वर्तमान में आई.ए.एस. के रूप में जाना जाता है। श्री घोष के पिता चाहते थे कि बेटा शासकीय सेवा में रहे पर श्री अरविंदजी के मन में देश सेवा हिलौरे ले रही थी। आप अखण्‍ड भारत के आजादी के लिये देश के क्रांतिवीरों के टोली में शामिल हो गये और विस्‍फोटक बनाने का प्रशिक्षण लिया पकड़े जाने पर अंग्रेजों द्वारा कारावास की सजा दी गई।

कार्यक्रम में जनअभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री विभाष उपाध्‍याय ने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया में महर्षियों के बताये मार्ग पर चलते हुए अखण्‍ड भारत के रूप में एक बार फिर विश्‍वगुरू की ओर अग्रसर हो सकते है। आपने स्‍वयंसेवी संगठनों, नवांकुर संस्‍थाओं, प्रस्‍फुटन समितियों को आव्‍हान् करते हुये कहा कि महर्षियों के संदेश को जन-जन तक पहुचाना ही इस कार्यक्रम की सार्थकता होगी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रो. चिंतामणि मालवीय, निगम सभापति श्रीमती कलावति यादव, पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र भारती, पूर्व माटिकला बोर्ड के अध्‍यक्ष श्री अशोक प्रजापत मंचासिन थे। कार्यक्रम में स्‍वागत भाषण एवं अतिथि परिचय जन अभियान परिषद के संभाग समन्‍वयक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री मयंक शुक्‍ला एवं आभार जिला समन्‍वयक श्री सचिन शिम्‍पी ने माना।

लखीमपुर हिंसा: जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा

'दिग्विजय सिंह हैं 'हिंदू विरोधी', वीडियो शेयर कर BJP के इस नेता ने दिया बड़ा बयान

'पैसे दो और किसी का भी फोन हैक करवा लो', इस कंपनी के ऑफर ने मचाई खलबली

Related News