स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco ने अपने नए स्मार्टफोन LeEco Le Pro 3 Elite को लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन को अभी चीन में ही लांच किया गया है, जिसकी कीमत 1699 चीनी युआन यान करीब 16,500 रुपये बताई गयी है. भारत में इसको लांच करने के बारे में अभी आई जानकारी नही मिल पायी है. LeEco द्वारा लांच किये गए Le Pro 3 Elite स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है. वही इसमें 2.15 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, EUI 5.8 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, एचडीआर, बीएसआई सीएमओएस सेंसर, 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 720p (120fps) पर स्लो-मोशन वीडियो के साथ दिया गया है. व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर और 76.5 डिग्री वाइड-एंगल के साथ दिया गया है. पावर के लिए 4070 एमएएच की बैटरी व वाइ-फाइ 802.11, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. जानिए कैसी है मोटो ज़ेड प्ले स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस,पढ़े रिव्यू Android O, इन फीचर्स और स्मार्टफोन में हो सकता है Asus के ZenFone 2 Laser स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट