वास्तुशास्त्र में हमारे घर में सुख और समृद्धि लाने के बहुत सारे उपाय बताये गए है. अगर आप वास्तु के इन उपायों का प्रयोग करते है तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. अगर आप अपने घर के मेन गेट पर दिशा और वार के अनुसार वास्तु द्वारा बताई गयी 1 खास चीज लटकाते है तो इससे आपका बुरा समय खत्म होने लगता है और घर-परिवार को कई लाभ मिलते हैं. 1-अगर आपके घर का दरवाजा पूरब दिशा की ओर खुलता है तो रविवार के दिन सूरज उगने से पहले एक नारियल को एक चांदी के सिक्के के साथ लाल रंग के कपडे में बाँध कर लटकाये. और इसे लटकाते वक़्त सूर्य मंत्र का जाप करे. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती है. 2-पश्चिम दिशा की ओर मुख्य द्वार होने पर एकमुखी रुद्राक्ष को लाल रंग के धागे में पिरोकर दरवाजे के बीच में लटका दे. ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता की प्राप्ति होती है. 3-दक्षिण दिशा में बना मुख्य द्वार शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इसके दोष को दूर करने के लिए घर में मुख्य द्वार पर एक निम्बू में सात मिर्ची को बाँध कर लटका दे, 4-दक्षिण पश्चिम दिशा में बना मुख्य द्वार घर में नेगेटिव एनर्जी को बुलावा देता है. इसलिए अपने घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होने से बचाने के लिए दरवाजे के मुख्य द्वार पर एक स्टील के गिलास में पानी भर कर रखे. सावन की एकादशी पर करे ये उपाय मोती से दूर हो सकता है चंद्रदोष इन चीजों को घर में रखने से आती है सुख और समृद्धि