निम्बू खत्म करता है बालो से जुडी हर परेशानी

बालो का झड़ना एक आम समस्या है जो आजकल हर व्यक्ति को होती है.ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे बालों को अच्छे से पोषण नहीं मिल पाता है, बाल धीरे-धीरे डैमेज होने लगती है, फिर गंजेपन की समस्या का रूप धारण कर लेते है. अगर आप भी अपने बालों की ग्रोेथ को बढ़ाना चाहती है तो इस बार नींबू का इस्तेमाल करके देखें. जी हां, नींबू में ऐसे गुण मौजूद होते है, जो हमारे बालों से जुड़ी हर परेशानी के झड़ से खत्म कर देते है.    जरूरी सामग्री -

1/2 नींबू   लगाने का तरीका -

एक कटोरी में 1/2 नींबू का रस निचोड़ लें. फिर इस रस से 5 मिनट के लिए अपने सिर की मालिश करें. मालिश करने के इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद में हल्के सल्फेट मुक्त शैंपू सो बालों को धो लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करें. इससे बालों की ग्रोछ बढ़ेगी.    इस तरह बालों में नींबू का रस लगाकर मालिश करने से बालों में तेल अपना अच्छे से काम करता है. यह इलाज सिर के कोलेजन को बढ़ावा है, जिससे बालों का विकास अच्छे से होता है.

ऑयली स्किन के लिए नुकसानदायक है ये चीजे

डिफरेंट लुक के लिए इन तरीको से करे अपने बैग को कैर्री

ये स्प्रे रखेगा आपके फेस को फ्रेश फ्रेश

 

Related News