निम्बू की मदद से पाए बालो से आने वाली पसीने की बदबू से छुटकारा

गर्मी के मौसम अक्सर पसीना अाने के कारण बालो से बदबू आने लगती है. हम अपने शरीर से आने वाली पसीने की बदबू को परफ्यूम या डीओ की सहायता से खत्म कर सकते है पर बालों से आने वाली बदबू को इनसे भी दूर नहीं किया जा सकता है.

कभी कभी बालो से आने वाली बदबू के कारण दूसरे के सामने शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप इस समस्या से घर पर ही आसानी से छुटकारा पा सकती है.

1-अपने बालों से पसीने की बदबू को दूर करने के लिए बाल में शैम्पू करने के बाद थोड़े से पानी में 2 नींबू के रस को मिलाकर अपने बालों में लगा ले. हफ्ते में एक बार इसका प्रयोग करें.

2-नहाने से आधे घंटे पहले गुलाबजल से अपने बालो की मालिश करें. 20 - 30 मिनट के बाद शैम्पू कर लें.

3-जब भी अपने बालो को धोये तो उससे पहले बालो में जैतून के तेल की मालिश करें. यह बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है.

4-थोड़े से पानी में थोड़ा  बेकिंग सोडा मिलाकर अपने गीले बालों में लगा ले. 5 मिनट बाद बालों को अच्छे से धोएं. यह बालो से पसीने की बदबू मिटाने के साथ साथ ऑयल को कम करनें में मदद करता है.

 

हेयर कलर भी पहुंचा सकता है आपकी स्किन को नुकसान

जामुन की मदद से पाए झुर्रियों से छुटकारा

स्किन पर करे जेल सनस्क्रीन का इस्तेमाल

 

Related News