निम्बू का इस्तेमाल रोजमर्रा के जीवन से जुडी कई छोटी मोटी परेशानियों के लिए किया जा सकता है. निम्बू हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप रोज जो भी खाना बनाती है उसमे नीबू की कुछ बूंदे रोज डालें.ऐसा करने से गैस जैसी समस्याओ से बचाव होता है. 1-निम्बू का इस्तेमाल सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर भी किया जा सकता है. नीबू खाने से शरीर में खूब पसीना आता है, जिससे बुखार की समस्या में आराम मिलता है. 2-दांतो के लिए भी निम्बू का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. अगर आप दांतों के दर्द से परेशानहै तो दांतो के ऊपर नीबू का रस लगाने से आराम मिलता है. इसके अलावा नीबू के रस से मसूड़े की मालिश भी कर सकते है.ऐसा करने से मसूड़ों से खून का आना बंद होता है. 3-एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होने कारन नीबू त्वचा से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने में भी मदद करता है. अगर आपकी स्किन और सन बर्न हो गए है तो उस जगह पर नीबू का रस लगाएं. हर दो-तीन घंटे पर दोहराएं. दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है शहद गर्मियों में ज़रूरी है शुगर पेशेंट्स के लिए अपना ख्याल रखना चेहरे पर लगाए हल्दी और चन्दन का फेस पैक