नींबू फ्रिज में रखना होता है लाभकारी, जानिए इसके फायदे

नींबू का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और उसके बाद उसके छिलके को फेंक भी देते हैं. लेकिन हम नींबू के छिलकों के गुणों से अनजान हैं. बता दें, नींबू के छिलकों में नींबू से भी ज्यादा गुण छिपे होते हैं. आप सोच रहे होंगे कि नींबू को फ्रीज करने की क्या जरूरत है तो आइए हम आपको नींबू को फ्रीज करने के फायदों के बारे में बताते हैं. इसके पहले आप इस बारे में कभी नहीं जानते होंगे.

* नींबू को धोकर उसे सीधा फ्रीजर में रख दें. फिर आप इसके छिलके को घिसकर सलाद, आइसक्रीम, सूप, दाल, नूडल्स, सॉस या अन्य खाने की चीजों में प्रयोग कर सकते हैं.

* फ्रीज़र में रखा नींबू, सिस्ट और ट्यूमर को दूर करने में भी मददगार होता है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो कि बैक्टीरियल इंफेक्शन और फंगस का नाश करता है.

* इसे खाने से ब्लड प्रेशर हमेशा नियंत्रित रहेगा और पेट के कीड़े भी मरते हैं. इसलिये आपको हमेशा पूरा नींबू इस्तेमाल करना चाहिये और इनके छिलको को कभी नहीं फेंकना चाहिये.

* इसे फ्रीजर में रखें और जब प्रयोग करना हो तो आधे या एक घंटे पहले बाहर निकाल कर रख दें, जिससे यह मुलायम हो जाए और आराम से प्रयोग करने लायक बन जाए.

स्किन, सेहत और बालों के लिए काफी लाभकारी है चावल का पानी

झुलसती स्किन के लिए अपनाएं सिर्फ ये फेस पैक, मिलेगा आराम

चेहरे के दाग धब्बे दूर करेंगे ये घरेलु नुस्खे

Related News