लेनोवो A7000 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

चाइनीज मोबाइल कंपनी लेनोवो ने लेनोवो A7000 स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किया. लेनोवो A7000 स्मार्टफ़ोन 4G के कारण काफी चर्चा में रहा है. इस 4G स्मार्टफोन को लेनोवो के पिछले स्मार्टफोन A6000 का अपग्रेड version माना जा रहा है. इसकी कीमत 8,999 रूपये है. यह स्मार्टफोन सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है. 15 अप्रैल से इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है. 
इसके लिए आपको सबसे पहले रजिसट्रेशन करना होगा. मंगलवार दोपहर दो बजे से इस स्मार्टफोन के लिए आप फ्लिपकार्ट पर रजिसट्रेशन कर सकते हैं. फीचर्स: यह स्मार्टफोन के ड्यूल सिम के साथ Android 5.0 लॉलीपॉप OS पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की 720p HD डिस्प्ले दी गई है. इसके अलावा बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए लेटेस्ट डॉल्बी एटमोस टेक्नोलॉजी भी दी है. इस फोन में 1.5 GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक MT6752m प्रोसेसर दिया गया है. 
यह फोन एंड्रॉएड वाइव UI के साथ आता है. इस फोन में 2 GB RAM और 8 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के साथ इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. LED फ्लैश के साथ इस फोन में 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है और इसका फ्रंट कैमरा 5 MP का है. लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 4जी सपोर्ट, ब्लूटूथ, डुअल सिम जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मौजूद हैं.

Related News