मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में भारत में अपनी 2-इन-1 योगा बुक को लांच कर दिया है. इसका कई दिनों से लांच होने का इंतजार किया जा रहा था. वही इसके बारे में लेनोवो ने आज भारत में लांच करने को कहा था, जिसमे एक इवेंट के जरिये इसे आज लांच कर दिया है. लांच की गयी लेनोवो योगा बुक का यह वेरिएंट विंडोज पर आधारित है. इसकी कीमत 49,990 रुपए बताई गयी है. इस योगा बुक के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो योगा बुक में 10.1 इंच की फुल एचडी (1200x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम मिलेगी. इंटरनल स्टोरेज 64 GB दी गयी है. जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इस डिवाइस में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा मौजूद होगा. इसमें कंपनी द्वारा 8,500 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गयी है. जिसके बारे में कहागया है कि यह एक बार चार्ज होकर लगातार 13 घंटों का बैटरी बैकअप दे सकती है. मोटोरोला के Moto M के लिए बस थोड़ा...