LENOVO भारत में बंद करने जा रही है, अपने इन स्मार्टफोन को

पुरे विश्वभर में अपने स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाली स्मार्टफोन कंपनी लेनोवो जल्दी ही भारत में अपनी वाईब सीरिज के स्मार्टफोन को बंद करने जा रही है. जिसके चलते अब भारत में अपनी वाईब सीरिज को बंद कर दिया जायेगा.  जिसमे अब आप लेनोवो ब्रांड के वाइब सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में नहीं खरीद सकोगे. 

बता दे कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने इस बारे में पहले घोषणा की थी जिसमे पिछले साल अपने ब्रांडेड स्मार्टफोन का उत्पादन बंद करने के बारे में बताया था. वही अब लेनोवो मोबाइल ग्रुप और मोटोरोला में ग्लोबल मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस के वीपी हेन हुकफेल्ड ने इस बात की जानकारी दी है. साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह भविष्य में जुक ब्रांड के कुछ स्मार्टफोन को लांच करेगी.

ज्ञात हो कि लेनोवो ब्रांड के स्मार्टफोन भारत में बहुत पसंद किये जाते है. वही इनकी बिक्री भी बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में लेनोवो यूज़र्स के लिए यह खबर अच्छी नहीं है .भारतीय बाजार में लेनोवो की वाइब सीरीज बहुत लोकप्रिय है. 

Xiaomi के प्रोडक्ट की हर खरीद पर भारतीय यूजर रिवॉर्ड ले पाएंगे, जानिए !

Intex ने लॉन्च किया, 4020 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन

Moto C Plus 19 जून को भारत में लांच होगा

Moto Z2 Play स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हुआ

क्या अपने सुना Samsung Galaxy J7 Prime सस्ता हो गया है

 

Related News