5 जनवरी को लॉन्च हो सकता है K4 Note स्मार्टफोन

Lenovo कम्पनी अपना शानदार स्मार्टफोन K4 Note लॉन्च करने के लिए बहुत उत्साहित है. Lenovo कम्पनी के K3 Note को अच्छी सफलता मिली है. कम्पनी पिछले कुछ महीने से इस स्मार्टफोन के लगातार टीजर जारी कर रही है. कम्पनी अपने स्मार्टफोन के लिए इन्विटेशन भी भेजने लगी है. कम्पनी अपना स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें आपको 3GB रैम, मेटैलिक फ्रेम, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में आपको 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. Lenovo K4 Note में हाई स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है. K3 Note स्मार्टफोन को भारत में सभी ने पसंद किया है. Lenovo का यह स्मार्टफोन तीसरे नंबर पर रहा है. Lenovo K3 Note स्मार्टफोन के बाद कम्पनी ने अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च किये है.

K3 Note स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, 64 बिट का मीडियाटेक MT6572 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2GB रैम, 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3000mah की बैटरी दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, 4G फीचर दिया गया है.

Related News